चौमूं। राजधानी की अमरसर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी के कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह से जुड़े हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपी मनोहर सिंह और मुरलीधर को पुलिस ने राडावास गांव से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 नकली घी के पीपे और परिवहन के काम में लिया जाने वाले टेंपो को भी जब्त कर लिया है। पुलिस की सूचना पर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, टीम ने घी के सैंपल लेकर लैबोरेट्री भिजवा दिए गए हैं। प्रथम दृष्टया टीम ने घी को नकली माना है वहीं अब पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर पूरे गिरोह को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
बताया जा रहा है कि नकली घी का पूरा कारोबार चौमू सामोद इलाके में बड़े स्तर पर होता है वही से यह आरोपी घी लेकर इलाके में सप्लाई करते थे। थानाधिकारी अरविंद सिंह की ने बताया कि दोनों आरोपी धनोता से टेंपो में नकली घी के पीपे लेकर आ रहे थे राडावास में बेचने की फिराक में थे पुलिस ने राडावास गांव में इन्हें रोककर.......Read More
No comments:
Post a Comment