जोधपुर। शहर के प्रथम नागरिक महापौर घनश्याम ओझा ने फीता काट पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र के संभाग कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर चैनल के सीईओ दादू मोनी बोराह और बीटीएस न्यूज़ के डायरेक्टर विकाश पोद्दार भी विशेष रूप से जयपुर से पधारे। कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर जोधपुर महापौर घनश्याम ओझा ने इस समाचार चैनल के आम जन से सीधे सरोकार रखने और ध्येय वाक्य सब पर नजर सब की खबर को गहरी बात बताते हुए वर्तमान में इसे सर्वाधिक प्रासंगिक बताया।
कार्यक्रम में सुपारस भंडारी ने भी चेनल के शुरुआत के लिए बधाई दी और आम जन से जुड़े पहुलओं को करीबी से उठाने की बात कही। चेनल सीईओ दादू मोनी बोराह ने बताया कि बीटीएस न्यूज़ हिंदी के साथ साथ नेपाली ओर नार्थ ईस्ट के दर्शोको के लिए अंग्रेजी में भी समाचार दिखाता है और अब राजस्थान की खबरों.....Read More
No comments:
Post a Comment