दिनदहाड़े चोरी की वारदात को दिया अंजाम


सीकर। जिले के रींगस कस्बे मे वार्ड नंबर 21 सिटी बस स्टैंड पर स्थित नाथू लाल काबरा की चक्की से दिनदहाड़े भरे बाजार में रेकी करने के बाद दो युवक चक्की पर रखें लकड़ी के गल्ले  को उठाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। यह चक्की रींगस के बड़े व्यापारी नाथू लाल काबरा की है। सूचना मिलते ही रींगस पुलिस मौके पर पहुची। घटना के समय नाथू लाल काबरा के पुत्र राजकुमार काबरा चक्की पर थे। एक मिनट के लिए वे अपनी दुकान से बाहर किसी से बात करने आ गए इतने में ही संभवत रेकी कर रहे दो युवक आए और दुकान के सामने खड़े होकर उनका गला उठाकर फरार हो गए।लोगों ने बताया की नीला शर्ट पहने हुए युवक जनता सिनेमा सड़क मार्ग से मोटरसाइकिल से भाग रहे थे। युवक पास स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आ रहे हैं। चक्की मिल के मालिक ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...