जलदाय विभाग के ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन

खेतड़ी। जलदाय विभाग के ठेकेदारों ने खेतड़ी  अधिशाषी अभियंता पर कमीशन की डिमांड पूरी नहीं करने पर बिलो का भुगतान रोकने का आरोप लगाया। ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता पर अधिक कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ठेकेदार हबीब खान ओर अशोक अहलावत ने बताया कि पहले विभाग द्वारा कराए जाने वाले काम का अधिशाषी अभियंता को तीन प्रतिशत कमीशन दिया जाता था। लेकिन वर्ततमान में कार्यालय में कार्यरत अधिशाषी अभियंता देवकरण स्योराण ने तीन की बजाय दस से पचास प्रतिशत कमीशन देने की डिमांड पूरी करने के लिए कहा। इस बात पर ठेकेदारो इतना कमीशन नही देने के लिए मना किया तो उन्होनें उनके बिलो का भुगतान भी रोक दिया। 
हबीब खान ने बताया कि पिछले चार माह में एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए का कार्य कर दिया। कमीशन की डिमांड पूरी नहीं करने पर उन्हें बार-बार चक्कर लगवाए जा रहे है। अशोक अहलावत ने बताया कि तीन साल पहले टंकी सफाई का कार्य था उसका कुछ पेंमेट तीन साल बाद दिया गया है और 54 हजार रूपए का भुगतान कमीशन के कारण लटका रखा है। इसके अलावा ठेकेदारो ने अधिशाषी अभियंता पर टैंकर सप्लाई में भी धांधली करने का आरोप लगाया है। ठेकेदारो ने बताया........Continue

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...