चौमूं। राजधानी के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के जयपुर सीकर हाइवे स्थित नांगल पुरोहितान के मुख्य गांव में एक व्यक्ति आवारा गायों के साथ साथ पालतू गायों को पकड़ने लगा। जब आसपास के लोगों ने ऐसे अनजान व्यक्ति द्वारा गायों को पकड़ते देखा तो मौके पर गायों के मालिक और ग्रामीण पहुंचे और आरोपी को गाय पकड़ते दबोच लिया। ग्रामीणों ने आरोपी को गौ तस्कर समझ लोहे के पिलर से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को लोगों से छुड़वाकर गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई। जहां उससे देर शाम तक पूछताछ की नांगल पुरोहितान निवासी राजू भावरिया सांवरमल गोलाडा ने बताया.....Read More
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को लोगों से छुड़वाकर गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई। जहां उससे देर शाम तक पूछताछ की नांगल पुरोहितान निवासी राजू भावरिया सांवरमल गोलाडा ने बताया.....Read More
No comments:
Post a Comment