अलवर ग्रामीण। विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के पश्चात भी मालाखेड़ा तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पार्टी का प्रचार प्रसार का पोस्टर और बैनर कई जगह लगा हुआ है लेकिन स्थानीय प्रशासन अभी तक कुंभकरण की नींद में है जिसके चलते विभिन्न पार्टी के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है।
मुख्य चुनाव आयुक्त के द्वारा जारी मतदान की दिनांक के साथ ही प्रदेश भर में आचार संहिता लागू हो गई उसके पश्चात भी जयपुर विद्युत वितरण निगम कार्यालय मालाखेड़ा के मुख्य द्वार के बाहर दीनदयाल विद्युत योजना के पोस्टर पार्टी और सरकार का प्रचार प्रसार कर रहा है वहीं ग्राम पंचायत लिली के चौराहे पर भी इसी प्रकार का पोस्टर बैनर लगा हुआ है। वहीं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कई जगह यह पोस्टर बैनर पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं लेकिन पंचायत मुख्यालय पर तैनात पंचायत सहायक क्लर्क ग्राम विकास अधिकारी की उदासीनता साफ झलक रही है। वहीं मालाखेड़ा तहसीलदार और कार्यपालक मजिस्ट्रेट की भी इसमें उदासीनता दिख रही है। लालाराम सैनी का कहना है आचार संहिता लगने के साथ ही पार्टी का प्रचार-प्रसार करने वाले पोस्टर बैनर हटनी चाहिए जबकि......Read More
No comments:
Post a Comment