छत्तीसगढ़। नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी ने पर्चा जारी कर अपने आधार इलाकों की रिपोर्टिंग करने के लिए पत्रकारों को पूरी छूट दी है और कहा है की सरकार पत्रकारों के अधिकारों का लगातार हनन करते हुए दबाने का प्रयास कर रही है, नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी द्वारा जारी पर्चे में नक्सलियों ने अपने आधार इलाके में पत्रकारों को स्वतंत्र होकर घूमने और चुनाव बहिष्कार की कवरेज करने की बात कही है, वहीं सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार पत्रकारों की स्वतंत्रता और उनके अधिकारों को कुचलने के प्रयास करती आ रही है।
पत्रकारों ने सरकार की सामाजिक कार्यकर्ता विरोधी कार्य को सबके सामने उजागर कर दिया है, इस कारण पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर हमले करवाना, जेल में झूठे प्रकरण बना कर डालना, उन्हें जिले या प्रदेश से बाहर भगाना जैसे घृणित कार्य करती आ रही है। जनविरोधी पत्रकारों के जरिये सरकार पत्रिकाओं में झूटी खबरों का प्रकासन करवाती है कि यदि कोई वोट डालता है तो माओवादी उनकी उंगली.......Read More
No comments:
Post a Comment