बिसाऊ। झुंझुनूं जिले में बिसाऊ कस्बे के बाईपास पर स्लीपर फेक्ट्री के पास 16 जुन को फिल्मी स्टाईल में हुयी लुट की वारदात में पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थानाधिकारी हरदयाल सिंह के नेत्त्व में एक विशेष टीम का गठन कर बदमाशों के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बिसाऊ स्लीपर फेक्ट्री के पास हुयी लुट के मुख्य आरोपी गणपत दान और सहदेव सिंह चारणो की ढाणी देशनोक बिकानेर से गिरप्तार किया। और वारदात में काम में लि गई बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है। बिसाऊ जटिया अस्पताल में दोनो आरोपियों का मेडिकल करवा कर आज कोर्ट मे पेश कर रिर्माड पर लिया जायेगा। इस मामले अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपीयों को रिमान्ड पर लाकर आगे अनुसंधान किया जायेगा।
पुलिस के अनुसार ईद मनाने विदेश से अपने घर चूरू के वार्ड 10 निवासी बाबू खान और खुशी मोहम्मद जो दिल्ली से अपनी निजी गाड़ी से घर जा रहे थे जिसे चूरू रोड पर बिसाऊ स्लिपर फैक्ट्री के पास एक दर्जन हथियार........Read More
पुलिस के अनुसार ईद मनाने विदेश से अपने घर चूरू के वार्ड 10 निवासी बाबू खान और खुशी मोहम्मद जो दिल्ली से अपनी निजी गाड़ी से घर जा रहे थे जिसे चूरू रोड पर बिसाऊ स्लिपर फैक्ट्री के पास एक दर्जन हथियार........Read More
No comments:
Post a Comment