पाली। जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड में कई दिनों से नदियों से अवैध बजरी का खनन हो रहा है। प्रशासन की मिलीभगत से यह अवैध बजरी कारोबारी जेसीबी लगाकर नदी द्वारा नदी में खुलेआम दिन रात बजरी का अवैध खनन कर रहे हैं। सोचने की बात तो यह है कि यह ट्रैक्टर बजरी वाले पुलिस थाना के पास से होकर गुजरते हैं पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के कारण इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
बिठोड़ा नदी, देवली नदी, आऊवा नदी, चेलावास नदी इन स्थलों पर दिन रात बेखौफ अवैध बजरी खनन कर उपखंड और गांवों में मनमाने अनचाहे दामों में बजरी बेच रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगता है कि इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती खुलेआम........Read More
No comments:
Post a Comment