मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

कोटा मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने कोटा एसपी दीपक भार्गव के निर्देश पर कोटा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में बाल श्रमिकों को कराया मुक्त वहीं कोटा में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने सोमवार को बालश्रम के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुल अलग-अलग थानों से 35 बच्चों को मुक्त करवाया है। वहीं मानव तस्करी यूनिट की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। 
कोटा में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने सोमवार को बालश्रम के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए 10 बच्चों को महावीरनगर थाना क्षेत्र से मुक्त करवाया है। बच्चों की उम्र 9 से 17 साल तक है और सभी कोटा के आसपास और बाहर के रहने वाले हैं। टीम ने चाइल्ड लाइन की मदद से उद्योग नगर महावीर नगर विज्ञान नगर आरके पुरम अनंतपुरा, विज्ञाननगर आदि कई कोटा के थानों में इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले काफी दिनों से क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक संस्थानों पर बालश्रम करवाने की सूचना मिल रही थी जिसको देखते हुए पहले इन पर निगाह रखी गई सूचना की पुख्ता होने के बाद चाइल्ड लाइन के सदस्यों के साथ टीम के साथ छापा मारकर इन बच्चों को आजाद करवाया। 
टीम अधिकारी चंचल यादव मानव तस्कर यूनिट एएसआई ने बताया कि त्यौहारों के मद्देनजर कोटा शहर में लगातार कार्रवाई जारी है। कोटा शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में होटल पर काम कर रहे बच्चे, मेडिकल दुकानों पर काम कर रहे बच्चे, ढाबों पर काम कर रहे बच्चे, मिस्त्री की दुकान पर काम कर रहा है बच्चे मामूली मजदूरी या भोजन देने के एवज में इन नियोक्ताओं के यहां काम कर रहे थे। उन्होंने बताया.........Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...