लालसोट। मतदाता जागरूकता स्वीप अभियान के तहत शुक्रवार को विधानसभा चुनाव 2018 में अधिक से अधिक मतदान को लेकर मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए स्वीप कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरतपुरा में आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम समारोह में कला जत्था के कलाकारों द्वारा भाव विभोर करने वाली प्रस्तुति देकर वहां मौजूद नागरिकों सहित छात्र छात्राओं को भी मतदान के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर लालसोट पंचायत समिति विकास अधिकारी रामवतार मीणा ने सभी से आगामी सात दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बिना डरे, निष्पक्ष, निर्भय होकर मतदान करने का आग्रह किया।
स्वीप कार्यक्रम में सीबीओ सीताराम शर्मा, विकास अधिकारी रामवतार मीणा, एसबीओ नीरज शर्मा, रामकिशोर मीणा, स्वीप प्रभारी मुकेश सैनी, गोविंद सहाय शर्मा ने समारोह को संबोधित किया। वहीं प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा...........Read More
No comments:
Post a Comment