शेखावाटी के लोगों का सपना होगा पूरा

सीकर। शेखावाटी को राजधानी से जोड़ने वाली सीकर जयपुर रेलवे ट्रैक को मीटर गेज से ब्रॉडगेज में बदलने को लेकर चल रहे और दूसरे चरण का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शुकवार सुबह ट्रेन का निरीक्षण करने के लिए मुख्य सुरक्षा अधिकारी एस चन्द्रा पलसाना पहुंचे। उन्होंने पलसाना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद ट्राली में बैठकर पलसाना से रींगस के लिए रवाना हुए। आते समय वे रींगस से ट्रेन में बैठ कर वापस पलसाना पहुंचे और ट्रेन से स्पीड ट्रायल की गई। यह सीआरएस पूरी होने के बाद जल्द ही सीकर से जयपुर के लिए ट्रेन का रास्ता खुल जाएगा।
हालांकि से रींगस से जयपुर का ट्रेन का काम अभी भी बाकी है। लेकिन रेलवे अधिकारियों की मंशा है कि शेखावाटी के लोगों को रींगस से फुलेरा देकर जयपुर तक का सफर......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...