फिर से दौड़ने लगे बजरी से भरे ओवरलोड वाहन

नीमकाथाना। कुछ दिनों पहले बजरी से भरे ओवरलोड वाहन धडल्ले से गुजर रहे उसके बाद बजरी से भरे ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई गई थी। अब हालात जस के तस हो गये है। वैसे की वैसे बजरी से भरे हुए ऑवरलोड वाहन धडल्ले से गुजर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के अंदर से वाहन गुजरते नजर आ रहे हैं। कोई जिम्मेदार इस तरह नजर बांध के बैठा है और गांव गांवडी में बजरी से भरे ऑवरलोड वाहन धडल्ले से गुजरते हैं। यह तस्वीर गांवड़ी गांव के अंदर से ली हुई है उसके बाद भी प्रशासन बजरी से भरे हुए ऑवरलोड़ वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। 
सुप्रीम कोर्ट ने बजरी पर रोक लगा रखी है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। गांवड़ी गांव में करीब 10 बजरी की चाकीया लगा रखी है। उसमें से बजरी का कारोबार........Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...