सांगोद के सुंढकिया गांव में लोग तरस रहे है पानी के लिये

सांगोद पेयजल योजना से जुड़े गांवों में पिछले चार दिनों से नलों में पानी नही मिलने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पूर्व मंत्री भरत सिंह ने बताया की लोगों को घर बैठे फ्लोराइड मुक्त पानी मिले इसके लिए इन्होंने प्रयास कर गांवो में नल लगवाकर स्वच्छ पानी मिले परन्तु पिछले चार दिन से पानी को तरस रहे है पिछले पांच रोज से तकनीकी खामी आ जाने से करीब 20 गांवो की जलापूर्ति बन्द पड़ी है। जिससे लोगों को पेयजल के लिए हैडपम्पों पर पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ कर लोगों को मिलने वाली सुविधा को नजर अंदाज कर रहे है। 
सिंह ने बताया कि शहरों की जलापूर्ति एक दिन के लिए बाधित नही होती चाहे जितनी खराबी आ जाए परन्तु सुंढकिया प्लांट में एक स्टार्टर खराब होने पर उसे कई दिन तक ठीक करवाना विभाग मुनासिब नही समझ रहा जबकि पेयजल समस्या क्या होती है उसे विभाग अच्छी तरह से समझता है। लोगों को हैडपम्पों पर जुटना पड़ रहा है जहां हैडपम्प नही है वहां लोग खेतों पर पहुंचकर पेयजल जुटा रहे है। पिछले पांच दिनों से प्लांट का स्टार्टर जल गया था........Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...