प्राइमरी स्कूल में टॉयलेट के टैंक में मिला नर कंकाल

दिल्ली एक प्राइमरी स्कूल में टॉयलेट के टैंक में मिला नर कंकाल। पुराने टॉयलेट के बगल में नए टॉयलेट की लाइन बिछाते वक्त मजदूरों को टैंक में पड़ा हुआ एक नर कंकाल दिखाई दिया। इंसान के गले हुए कपड़े सिर की खोपड़ी और कुछ हड्डियां टैंक में पड़ी हुई है। स्कूल के अंदर टैंक में यह नर कंकाल कितना पुराना है यह अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन स्कूल के टैंक में इंसान का कंकाल मिला कई बड़े सवाल खड़े करता है घटना दिल्ली के अलीपुर थाना एरिया में मुखमेलपुर के नगर निगम स्कूल की।
मुखमेलपुर गांव के इसी स्कूल के बंद पड़े टॉयलेट के टैंक के अंदर यह नर कंकाल मिला है। पूरा नर कंकाल नहीं बल्कि खोपड़ी और कुछ हड्डियां मिली है , बाकी का हिस्सा पूरी तरह गल चुका है। इससे साफ है कि कंकाल कई साल पुराना भी हो सकता है। खोपड़ी से साफ है कि वह इंसान की खोपड़ी है साथ ही जो कपड़े उस इंसान ने पहने होंगे उनकी आकृति भी साफ दिखाई दे रही है। यहां टॉयलेट और उसका अंदर का टैंक कई सालों से बंद पड़ा था। इस के बगल में अब नए टॉयलेट बनाए जा रहे थे तो इस टैंक में कनेक्शन करने के लिए मजदूर ने इस पुराने टैंक की दीवार को तोड़ा तो अंदर खोपड़ी......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...