मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर दो गैस के कैप्सूल आपस में टकराने से दोनों गैस के कैप्सूल में भयंकर आग लग गई। आग लगने से कई वाहन चपेट में आये और कई लोग आग का शिकार भी हो गए। आग इतनी भयंकर थी की कई चलती हुई भी गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। 2 कैप्सूल सहित 5 वाहन जलकर खाक हो गए। गैस के कैप्सूल की वजह से आसपास के गांव में भय फैल गया। आग की घटना थाना सुरीर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 85 के समीप की है।
घटना के कारण कई किलोमीटर तक वाहन की कतार लग गई और राहत और बचाव कार्य जारी है। पर्याप्त मात्रा में आग बुझाने के साधन नही है और गैस के जलते कैप्सूल तक राहत नही पहुंचा पा रही है। कई मीटर दूर खड़े ग्रामीण और पुलिस बेबस होकर........Read More
No comments:
Post a Comment