द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई शुरू

झुंझुनूं आरपीएससी की ओर से आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज झुंझुनूं में भी शुरू हुई। यह परीक्षा दो नवंबर तक दो पारियों में चलेगी। आज पहले दिन सामान्य ज्ञान की परीक्षा हुई। जिले में स्थापित किए गए 79 केंद्रों में से 75 केंद्रों पर यह परीक्षा हुई। जिसके लिए कुल 26 हजार 129 परीक्षार्थी पंजीबद्ध थे। लेकिन 21 हजार 45 ही परीक्षा देने के लिए केंद्रों पर पहुंचे। वहीं पांच हजार 84 अनुपस्थित रहे। एडीएम पीए श्रवण सैनी ने बताया कि पहले दिन परीक्षा शांति से निपटी। कल की परीक्षा के लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल दो पारियों में परीक्षा होगी। सुबह की पारी में एसएसटी परीक्षा के लिए 60 केंद्रों पर 19 हजार 704 परीक्षार्थी बैठेंगे। यह परीक्षा झुंझुनूं, बगड़ और चिड़ावा के केंद्रों पर होगी। शाम की पारी में गणित का पेपर है। जिसके लिए केवल 10 केंद्र बनाए गए है। जो सभी जिला मुख्यालय........Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...