जैसलमेर। कु़छ समय पहले जैसलमेर के नहरी क्षेत्र नाचना मेंं करोड़ों रुपए की जमीन के आवंटन का घोटाला सामने आया था और जो मीडिया की सुर्खियां बना। तत्कालीन उपनिवेशन आयुक्त अरुणप्रकाश शर्मा और उनके पीए सुवालाल विजय के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मेंं मामला दर्ज हुआ था जिसकी जांच चल रही है। शुक्रवार को एक बार फिर जोधपुर से एसीबी की टीम मौके पर पहुंची और दफ्तर में तत्कालीन तहसीलदार भगाराम साथ और अन्य तत्कालीन तहसीलदार और पटवारियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि अरुणप्रकाश ने 2014 से 2016 के बीच उपायुक्त उपनिवेशन नाचना के पद पर रहते हुए 40,000 हजार बीघा जमीन नियम के विरुद्ध सरकारी जमीन के फैसले और आवंटन किये थे जिसका खुलासा पूर्व मेंं मीडिया द्वारा किया जा चुका है और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मेंं मामला दर्ज हुआ। शिकायत पर एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए और रिकॉर्ड जब्त कर जांच शुरू कर दी थी।
शुक्रवार को अचानक जोधपुर एसीबी की टीम नाचना उपनिवेशन कार्यालय पहुंची और दावा डिग्री जमीन आवंटन घोटाले की जांच मेंं तत्कालीन विभाग के कर्मचारियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। वह तत्कालीन उपायुक्त उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त अरुण कुमार शर्मा अभी.....Read More
No comments:
Post a Comment