बयाना। अपने आपको गृह मंत्रालय में आईएएस बताकर कस्बे की मुस्लिम कॉलोनी आदर्श नगर निवासी रसीद खान से उसके पुत्रों की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 50 हजार रुपए की ठगी करने वाला फर्जी आईएएस को शनिवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फर्जी आईएएस नदबई थाना क्षेत्र के गांव लुहासा निवासी सौरभ शर्मा पुत्र रामधन है।
पीड़ित को शक होने पर उसने शनिवार देर शाम अपने पारिवारिक परिचित मीडियाकर्मी के जरिए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसएचओ खुद मौके पर पहुंचे तथा फर्जी आईएएस को पकड़ कर थाने ले आए। जहां पूछताछ के बाद तथा पीड़ित के रिपोर्ट देने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार फर्जी आईएएस अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगता है। गिरफ्तार फर्जी आईएएस हकीकत में नदबई थाना क्षेत्र के गांव लुहासा निवासी सौरभ शर्मा पुत्र रामधन है तथा इसकी साथी महिला मित्र चिकसाना थाना के गांव जट्टा का नगला निवासी मिथलेश है। सौरभ बीके शर्मा नाम से आईएएस बनकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है। सौरभ ऐसे ही एक मामले में पूर्व में चिकसाना थाना मेंं गिरफ्तार हो चुका है।
एसएचओ खलील अहमद ने बताया कि करीब 15-20 दिन पहले रुपवास रेलवे स्टेशन पर कस्बे की मुस्लिम कॉलोनी निवासी रसीद खान की मुलाकात एक महिला व पुरुष से हुई। बातचीत में पुरुष ने अपने आपको गृह मंत्रालय में आईएएस बीके शर्मा बताया। वहीं महिला को अपनी पत्नी मिथलेश बताया। रुपवास से ये लोग एक साथ ट्रेन में बैठ कर बयाना आए। इस बीच परिचय होने पर दोनों तरफ से मोबाइल नम्बरों का भी आदान-प्रदान हो गया। करीब 7 दिन पूर्व फर्जी आईएएस का रसीद के पास फोन आया तथा अपने को महवा बताते हुए बयाना पहुंच गया। बातचीत में रसीद ने फर्जी आईएएस से अपने पुत्रों असलम और अकरम के बारे में बताया। इस पर फर्जी आईएएस ने दोनों पुत्रों की नौकरी लगवाने का झांसा ..........Read More
No comments:
Post a Comment