मथुरा। सुबह होते ही मंडी इलाके में आग का तांडव देखने को मिला। सुबह करीब 4 बजे 15 से 16 दुकानों में भीषण आग लगी हुई थी स्थानीय लोगों ने आग देखकर तत्काल दमकल विभाग को घटना की सूचना दी वहीं स्थानीय पुलिस को भी घटना से अवगत कराया थाना हाईवे इलाके के अनाज मंडी की करीब 15 दुकानों में भीषण आग लगी हुई थी। जिसमें एक शख्स जो मंडी की दुकानों में सो रहा था वह आग का शिकार हो गया और उसकी जलकर मौके पर ही मौत हो गई। दुकानों में और भी लोग फंसे होने की आशंका बता रहे थे और अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि और भी कोई उन दुकानों में था।
इसकी पुलिस जानकारी कर रही है लेकिन आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पटाखों से आग लगने की आशंका जताई जा रही है व्यापारियों का लाखों का सामान दुकानों में जलकर खाक हो गया। जिस एरिया में आग लगी थी उस एरिया में धान रखे हुए थे। करीब 3 घंटे की काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। आग का तांडव आसपास चर्चा का विषय बना हुआ है कि.......Read More
No comments:
Post a Comment