सिरोही। जिले के शिवगंज में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त करने के पुलिस प्रयास कर रही है। शिवगंज थाना क्षेत्र के बड़ागांव-देवली मार्ग पर शनिवार को खून से सनी युवक लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना पर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित मय जाब्ता मौके पर पहुंचे थे। मृतक युवक की पहचान शिवगंज के अम्बिका चौक निवासी ललित कुमार माली के रूप में हुई थी। शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जिसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा दिया।
मृतक युवक के पिता वसतीमल माली ने पुलिस को सुनील कुमार हरिजन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी थी। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोचने के लिए टीमों का गठन कर अलग अलग जगह पर रवाना किया तो सुनील हरिजन जो शिवगंज थाने का हिस्टरी शिटर है वो हत्या कर अपने ससुराल माउंट आबू चला गया था जहां दबिस के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा उसको शिवगंज लाया गया जहां पुलिस पूछताछ में अपने अन्य सहयोगियों के नाम भी बताये जिससे पुलिस ने इस हत्या के मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है बाकी अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम गई हुई है।
मृतक ललित माली भी शिवगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर था और आरोपी सुनील हरिजन भी हिस्ट्रीशीटर है। जो आपस में दोस्त थे लेकिन करीब 3-4 दिन पूर्व सुनील के मित्र के साथ ललित का ऑटो स्टैंड पार्किंग की....Read more
No comments:
Post a Comment