जोधपुर। भोपालगढ़ के गांव नाडसर में श्री नाडसर गौशाला का स्थापना वर्ष समारोह 22 नवंबर गुरुवार से 28 नवंबर तक सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रति वर्ष की भांति सप्त दिवसीय को कृपा कथा और विशाल सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नर नारी भाग ले रहे हैं।
गोशालक के सचिव गोपाल सिंह राठौड़ और कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद लोढ़ा ने बताया कि श्री नाडसर गौशाला का 20 वां स्थापना दिवस समारोह में प्रवचन देते हुए गो पर्यावरण और अध्यात्म चेतना पदयात्रा के संचालक साध्वी गोपाल दीदी ने कहा कि गौ माता की सेवा करने वाला मनुष्य सबसे श्रेष्ठ प्रकृति की वस्तु है। मनुष्य को अपने जीवन में सवेरे उठते ही सबसे पहले गौ माता को रोटी देकर पूजा अर्चना करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने गौ माता से होने वाले लाभों को विस्तार से बताते हुए उनके सभी उपयोगी अंगों की जानकारी दी । ReadMore
No comments:
Post a Comment