जयपुर। राजस्थान विधानसभा 2018 का चुनाव 7 दिसंबर को संपन्न होने जा रहा है। निवार्चन आयोग चुनावी की पूरी व्यवस्था को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में नवाचारों के जरिए मतदान के प्रति उत्साही माहौल बनाया जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण ग्राउंड लेवल पर जाकर हरसंभव प्रयास करें। ताकि 7 दिसम्बर को अधिकाधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके। डॉ. जोगाराम सचिवालय स्थित एनआईसी कक्ष से प्रदेश भर के जिलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे।
स्वीप कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सरगम सप्ताह के माध्यम से आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ रहे हैं। दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 4 करोड़ 76 लाख से ज्यादा मतदाताओं तक 2 दिसंबर तक पर्ची पहुंचाई जाएगी। इसी तरह 72 हजार से ज्यादा दृष्टि वाघित मतदाताओं को भी ब्रेल युक्त वोटर स्लिप का वितरण किया जायेगा। ReadMore
No comments:
Post a Comment