भीलवाड़ा। त्यौहार के सीजन में मिलावटखोरी के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को इस टीम ने पटेलनगर में बिना लाइसेंस चल रही रसगुल्ला फैक्ट्री पर छापा मारकर बिक्री के लिए तैयार 1500 किलो रसगुल्ला बरामद कर लिये।
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेसी जीनगर ने बताया कि पटेलनगर में अरिहंत विहार काॅलोनी में सुनसान जगह पर रसगुल्ला फैक्ट्री चलने की स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली। इसके बाद टीम ने लाइसेंस सूचि चैक की तो उसमें श्रीगणेश रसगुल्ला फैक्ट्री का नाम शामिल नहीं मिला। इसके बाद टीम ने उक्त फैक्ट्री पर दबिश दी। डाॅ. जीनगर ने बताया कि इस फैक्ट्री का संचालन बीकानेर जिले के जगदीश राजपूत द्वारा किया जा रहा था। टीम ने मौके पर जांच की तो वहां 1500 किलो रसगुल्ला मिले, जिन्हें बिक्री के लिए बाजार में भेजने की तैयारी चल रही थी। फैक्ट्री का लाईसेंस.....Read More
No comments:
Post a Comment