रुपए छीन कर भागे युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झुंझुनूंआपकी जेब में पैसे हैं यह दूसरे को पता चलने पर हो सकता है की आपके साथ लूट की वारदात हो, ऐसी ही घटना झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के सूरजगढ़ बाईपास पर दो व्यक्तियों ने अंजाम दिया। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के जनेऊ खारी के रहने वाले जय वीर सिंह ने रिपोर्ट दी कि वो अपने दोस्त हरियाणा के भिवानी निवासी राजेंद्र सिंह के साथ झुंझुनू से डेढ़ लाख रुपए का पेमेंट लेकर अपनी बोलोरो गाड़ी से आ रहे थे वहीं अचानक बगड़ चिड़ावा के बीच में उनकी बोलेरो गाड़ी किसी थार गाड़ी से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर ही दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों ने लेन देन कर मामले को निपटा लिया और मौके पर खड़े नुनिया गोठडा निवासी राजेश जाट को पता चल गया की राजेंद्र की जेब में पैसे हैं। 
राजेश ने जयवीर और राजेंद्र को कहा कि आगे उसका एक मिस्त्री जानकार है वहां पर आपकी गाड़ी ठीक करवा देंगे इस बहाने आरोपी राजेश उनकी गाड़ी में बैठ गया और अपने साथी राकेश को फोन किया कि वह सूरजगढ़ बाईपास पर उसे मिले सूरजगढ़ बाईपास पर पहुंचते ही आरोपी राजेश ने लघु शंका करने की बात कही जिस पर गाड़ी रोक लघु शंका करने लगे वहीं पीड़ित राजेंद्र भी लघु शंका करने लगा इसी दौरान आरोपी राजेश का मित्र बिना नंबरी स्कूटी लेकर राकेश भी वहां आ गया दोनों व्यक्तियों ने......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...