चलते हुए ऑटो में लगी अचानक आग


मथुरा। चौमुहां में शुक्रवार को दोपहर में सीएनजी ऑटो में शार्ट सर्किट से आग गयी। जिसमें कि चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। चौमुहां ब्लॉक के गांव सिवाना निवासी दिगंबर पुत्र तुलाराम गांव से ऑटो लेकर गोवर्धन के लिए जा रहा था। तभी वो गांव से निकला ही था कि ऑटो में वायरिंग के शॉर्ट होने की वजह से उसमें आग लग गयी और ऑटो से कूद कर चालक ने अपनी जान बचाई। वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया। तब तक ऑटो पूरी तरह से जल चुका था। गनीमत ये रही कि उसमें सवारियां नही बैठी हुई थी और ऊपर ऑटो में लगा सीएनजी सिलेंडर नहीं फटा। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। चालक दिगम्बर ने बताया कि छः माह पूर्व ही फाइनेंस पर ऑटो निकाला था। जोकि पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जिसमें की लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...