भींडर। भाजपा में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही गुटबाजी अब वर्चस्व की लड़ाई के रूप में तब्दील होती हुई नजर आ रही है। प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और वल्लभनगर के निर्दलीय विधायक और जनता सेना प्रमुख रणधीर सिंह भींडर की राजनीतिक लड़ाई जग जाहिर है। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव के मार्फत दोनों ही धुर-विरोधी शह और मात का खेल खेलकर इस चुनाव को जीतने का गणित बैठा रहे है। मेवाड़ रियासत के महाराणा प्रताप के भाई शक्ति सिंह के वंशज और भींडर के पूर्व राजघराने के सदस्य रणधीर सिंह भींडर अब वल्लभनगर विधानसभा से बाहर आ गए है ।
अपने साथ वर्ष 2013 में हुए अपमान का बदला लेने के लिए भींडर ने मेवाड़ की कई विधानसभा चुनाव में आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए हुंकार भर दी है। इसी कड़ी में भींडर में रविवार को उदयपुर शहर के जनता सेना प्रत्याशी दलपत सुराणा के कार्यालय का उद्घाटन कर गुलाब चंद कटारिया को विधानसभा चुनाव में शिकस्त देने की तैयारी कर ली है। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भींडर के धुर विरोधी गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने इनका टिकट बीजेपी से काट दिया था
इसके बाद रणधीर सिंह भींडर ने अपने साथ हुए राजनीतिक अपमान का बदला लेते हुए और निर्दलीय चुनाव लड़कर बीजेपी लहर में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। यही नहीं इस दौरान रणधीर सिंह का वल्लभनगर की स्वाभिमानी जनता ने भी खूब साथ दिया था। अब रणधीर सिंह भींडर ने मेवाड़ की 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर अपने विरोधियों को सबक सिखाने की ठान ली है। रणधीर सिंह खुद तो वल्लभनगर से फिर एक बार निर्दलीय के तौर पर अपनी किस्मत को आजमाएंगे।
लेकिन अपने धुर विरोधी प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को धूल चटाने के लिए भी उन्होंने एक तीर से दो निशाने साधते हुए जनसंघ के जमाने के नेता दलपत सुराणा को जनता सेना से उदयपुर शहर का प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार दिया है। भींडर ने उदयपुर में कटारिया की खिलाफत कर रहे भैरों सिंह शेखावत मंच के नेताओं को अपनी ओर मिलाते हुए जैन समाज के दलपत सुराणा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
दलपत सुराणा ने रविवार को उदयपुर शहर के सुखाडिया सर्कल इलाके में स्थित एक होटल में अपना कार्यालय खोल अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। दलपत सुराणा ने कहा कि उनका मकसद गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को हराना हराना कतई नहीं है और उन्हें तो सिर्फ उदयपुर शहर विधानसभा से जीत हासिल करनी है। यही नहीं.......Read More
No comments:
Post a Comment