उदयपुर। इन दिनों देशी विदेशी पर्यटकों के आने की शुरुआत हो गयी है। दीपावली के ठीक बाद से उदयपुर की ओर पर्यटकों का रुख रहता है ओर खास कर दीपावली के बाद गुजराती पर्यटकों का जमावडा उदयपुर में रहता है। भाई दूज के मौके पर जहां एक ओर बहनों ने भाईयों को घर पर निमंत्रण देकर पारम्परिक रस्म अदा की तो दूसरी ओर शहर के प्रमुख पर्यटक स्थल सहेलियों की बाडी में देशी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड रही।
गुजराती पर्यटकों के उदयपुर पंहुचने से सहेलियों की बाडी की रौनक बढ गयी ओर एक दम से चहल पहल बढ गयी। झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर शहर की खूबसूरती को निहारने के लिए हर वर्ष हजारों पर्यटक यहां आते है। इतनी ही नहीं.......Read More
No comments:
Post a Comment