मथुरा। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लेने आये नगर विकास और लोक निर्माण मंत्री सुरेष खन्ना ने कहा कि मथुरा की अंतरराष्ट्रीय छवि है। यहां बडी संख्या में पर्यटक आते हैं और राजस्व भी आता है। मथुरा को स्वच्छता में पहले नम्बर पर लाना है और इसके लिए पैसे की भी कोई कमी नहीं है। जिला प्रशासन के जुबली पार्क में आयोजित स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जहां भी कमी पाई जा रही है। उसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि जो भी अधिकारी निर्देशों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान नारा दिया गया की यूपी ने ये ठाना है स्वच्छ प्रदेश बनाना है।
यह तभी होगा जब सभी लोग स्वच्छता को मन, वचन, कर्म से अपनाएं। विदेशों से छोटे छोटे बच्चे आते हैं और चॉकलेट, टॉफी, बिस्कुट खाने के बाद रैपर को अपने जेब में रख लेते हैं। यह उन्होंने अपने देश के माहौल से सीखा है और हमे भी वैसा ही माहौल तैयार करना हैं। हमारा अभियान मथुरा को नम्बर वन बनाना है और हर योजना में पैसा दिया गया है। मथुरा में जितनी आवश्यकता हो उतने शौचालय बनाये जाएं और सार्वजनिक शौचालय बनें, निजी शौचालय बनें और एक हजार कूडेदान दिये गये हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि इंदौर एक बार 154 वें स्थान पर था और फिर नंबर वन बन गया। मथुरा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना पहचाना नाम है। ReadMore
No comments:
Post a Comment