घनश्याम तिवाड़ी ने भरा पहला नामांकन पत्र

जयपुर। घनश्याम तिवाड़ी ने जयपुर में पहला नामांकन पत्र भरते हुए जयपुर का पहला फॉर्म भरा। घनश्याम तिवाड़ी ने आज अपने घर से मुहूर्त निकालकर फॉर्म भरने निकले, अपने घर से वह 12 :15 बजे निकले सोडाला स्तिथ पेट्रोल पम्प पर हनुमान मंदिर पर उन्होंने दर्शन कर कलेक्ट्रेट गेट नंबर तीन में प्रवेश किया उनके साथ उनकी पत्नी बेटे और अन्य तीन लोग थे, घनश्याम तिवाड़ी ने गणेश भगवान् की पूजा करते हुए 1 बजकर 35 मिनिट पर अपना फॉर्म शुभ घड़ी में भरा, वहीं तिवाड़ी ने कहा उनकी जीत निश्चित है और सरकार बनाने को उनके सहयोग की जरूरत होगी, वहीं तिवाड़ी ने कहा भाजपा से रूठे जाने पर कोई मलाल नहीं है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की टिकिट में जो नाम सामने आये है वह दूकान है, दूकान में जिसने जितना समान दिया उसे ही टिकिट दिए, इन आरोपों से भाजपा को कठघरे में खड़ा करते हुए तिवाड़ी ने कहा की....Read more

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...