तालाब में डूबने से चार लड़कियों की हुई मौत

जौनपुर। तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत हो गई और इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। सभी एक दूसरे को बचाने के चक्कर में एक के बाद एक कर डूब गईं। तीन सगी बहने थी और घटना मडियाहूँ थाना इलाके के राजापुर गांव की है। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के विजय गिरी गांव निवासी 14 वर्षीय पूजा अपने ननिहाल राजापुर गांव आई थी। वह इसी गांव के निवासी अच्छे लाल पटेल की पुत्री रुमा, रेनू  आैर अमीषा के साथ घर से निकलीं। चाराें दोपहर में बगल के गांव मैनपुर स्थित तालाब में नहाने पहुंच गईं। तालाब में पैर फिसलने से एक लड़की डूबने लगी और जिसे बचाने के चक्कर में तीनाें आगे बढ़ी, किंतु गहराई में जाने की वजह से डूब गई। चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े आैर सभी काे बाहर निकला। पुलिस को सूचना.......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...