सिरोही। राजस्थान के मावल से सटी गुजरात की अमीरगढ़ बॉर्डर सुरक्षा के लिहाज से सील है। राजस्थान से आने और जाने वाले वाहनों की सशस्त्र सुरक्षाकर्मी द्वारा तलाशीली जा रही है। संवेदनशील कहलाने वाली अमीरगढ़ बॉर्डर में तलाशी से संतुष्ट होने के बाद ही वाहनों को राजस्थान में जाने और गुजरात में आने दिया जा रहा है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते गुजरात सरकार अलर्ट मोड पर है। मादक पदार्थों की तस्करी आदि रोकने के लिए मावल से सटी गुजरात की अमीरगढ़ सीमा को सील किया गया है। बॉर्डर पर बॉर्डर विंग के जवान तैनात किए गए हैं। सशस्त्र जवान गुजरात से आने और जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ले रहे हैं।
साथ ही अमीरगढ़ पुलिस भी सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं। अमीरगढ़ चेकपोस्ट के समीप राजस्थान की मावल चौकी स्थित है। जहां पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। लेकिन राजस्थान सीमा से सहजता से शराब के भरे कंटेनर ट्रक और एंबुलेंस से निकल जाते हैं। लेकिन अमीरगढ़ चेकपोस्ट मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के लिए डेथ प्वाइंट साबित हो रहा है।
जहां जाते ही गुजरात पुलिस द्वारा उन्हे धर लिया जाता है। इसी के चलते गत कुछ दिनों में गुजरात पुलिस द्वारा कंटेनर में भरी 40 लाख, ट्रक में भरी 50 लाख और एंबुलेंस में भरी शराब की खेप बरामद की जा चुकी है। अब देखना यह है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बावजूद नींद के आगोश में सो रही। राजस्थान पुलिस की तंद्रा कब टूटती है। ReadMore
No comments:
Post a Comment