पशुओं से भरे पांच वाहनों को किया जब्त, पांच गिरफ्तार

भुसावर। नेशनल हाईवे जयपुर भरतपुर पर भुसावर थाना पुलिस और खेडली मोड़ चौकी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 5 ट्रकों से कुल 159 पशुओं को जब्त कर पांच जनों को गिरफ्तार किया। भुसावर थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे जयपुर भरतपुर पर स्थित गांव छौकरवाडा पर सघन वाहन चेकिंग करते हुए हेड कांस्टेबल जयसिंह ने 4 अलग-अलग ट्रेनों में बेरहमी से भरे पशुओं को जब्त 4 जनों को गिरफ्तार किया। जयसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आगरा के अचनेरा थाना निवासी बबलू पुत्र शेरसिंह राजपूत से 27 भैंस, वहीद पलवल हरियाणा निवासी आमिर पुत्र जुवेरमेव से 40 भैंस, जोधपुर निवासी यासिन पुत्र अब्दुल से 39 भैंस और जोधपुर निवासी चन्दन सिंह पुत्र ध्यानसिंह राजपूत से 27 भैंस जब्त कर गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर खेडली मोड......Read More 

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...