चित्तौड़गढ़ शहर में दीपोत्सव की रौनक

चित्तौड़गढ़शहर दीपोत्सव को लेकर सज धज कर तैयार हो गया है नगर परिषद द्वारा शहर की गंभीरी नदी पुलिया राणा सांगा बाजार न्यू क्लॉथ मार्केट सुभाष चौक गोल पयाऊचौराया प्रताप सेतु मार्ग आकर्षक लाइट डेकोरेशन से सजाया गया वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर भव्य तोरण द्वार बनाए गए पूरा शहर रौशनी से नहा उठा है। दीपोत्सव को लेकर घरों में आकर्षक सजावट के साथ ही रंगोलियां घर के बाहर बना कर सजाया गया वहीं दुकानदारों द्वारा भी अपनीे दुकानों के बाहर आकर्षक सजावट की गई इस रौशनी को देखने के लिए पूरा शहर आज बाजार में एक दूसरे को दिवाली की रामा सामी करने के लिए आएगा दीपोत्सव का त्यौहार को लेकर इस बार बाजार में भी खूब रौनक रही वहीं खरीदारी भी खूब हुई।
इधर मिठाइयों की दुकानों पर भी खूब भीड़ नजर आई हालांकि कुछ दुकानों पर मिठाई के रसद विभाग द्वारा लिए गए सैंपल फेल हो गए हैं इससे भी मिठाइयों की खरीद पर कुछ असर पड़ा है वहीं आतिशबाजी.......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...