भरतपुर। जिले में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक डॉक्टर और बाबू को 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया। डीग कस्बे अंतर्गत जनूथर कस्बे के सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर रति राम चौधरी ने पिछले दिनों कस्बे में झोलाछाप क्लीनिक की दुकानों पर छापा डाला था। जिसमें झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें बंद हो गई थी। जिसके चलते झोलाछाप एक डॉक्टर पप्पी उर्फ कैलाश ने इसकी शिकायत यह कहकर एसीबी में की के डॉक्टर रतिराम चौधरी क्लीनिक वापस खोलने की एवज में और मुकदमा दर्ज ना करने की और 12000 की रिश्वत मांग रहा है।
इस मामले की शिकायत होने के बाद एसीबी के डिप्टी अशोक चौहान ने सत्यापन कराया गया तो मामला सही पाया गया। बुधवार एसीबी के डिप्टी अशोक चौहान के नेतृत्व में डीग कस्बे में सरकारी अस्पताल में तैनात बाबू धर्मेंद्र जैन को 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के डिप्टी अशोक चौहान ने बताया कि डॉ रति राम चौधरी ने 2000 पहले ही ले लिए थे। बुधवार को.........Read More
No comments:
Post a Comment