विधुत विभाग अधीक्षण अभियंता को पकड़ा रंगे हाथ

जैसलमेर। एसीबी जैसलमेर की टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए मंगलवार को विधुत विभाग जैसलमेर के अधीक्षण अभियंता को रंगे हाथों पकड़ा। एसीबी द्वारा मीडिया को दी गयी जानकारी के अनुसार जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जैसलमेर के अधीक्षण अभियंता शंकरलाल सुखाड़िया का परिवादी भोमसिंह से 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए जैसलमेर एसीबी टीम के डीवाईएसपी अनिल पुरोहित ने मय टीम ने ट्रैप किया। आरोपी अधीक्षण अभियंता ने परिवादी से कृषि कनेक्शन जारी करने की और में रिश्वत की राशि की डिमांड की थी।
मंगलवार को सुखाड़िया के सरकारी आवास पर रिश्वत लेते समय एसीबी की टीम ने दबिश दी। ट्रैप की कार्यवाही में जेठाराम हेड कानि, बलूदान चारण, दुर्ग सिंह भाटी, चंपालाल कुमावत, शिवप्रताप विश्नोई, संग्राम सिंह देवल, नरेंद्र सिंह चारण, किशना राम विश्नोई, महिला कानि. बबरी, शेराराम, मुकेश शर्मा LDC और दो स्वतंत्र गवाह भी शामिल रहे। एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक अनिल पुरोहित ने बताया कि गत सात दिनों से एसीबी की टीम ने मोर्चा संभाला हुआ था।
मंगलवार परिवादी भोमसिंह ने जैसे ही अधीक्षण अभियन्ता के घर पहुंची 15000 रुपए दिए वैसे ही एसीबी की टीम ने धर दबोचा। सुखाड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया है और घर से 549000 रुपए की राशि भी बरामद कर ली गयी है और कार्यालय को भी सील कर दिया गया है। फिलहाल एसई को जेल भेजा जाएगा। परिवादी भोमसिंह ने बताया कि......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...