सांचौर। निकटवर्ती नेहड़ क्षेत्र में सोमवार खासरवी मंदिर में मीटिंग रखी गई। जिसमे खासरवी, सुथङी, केसूरी, सरवाना, बिछावाडी, भाटकी, सुराचन्द, भवातडा, दांतिया, और जानवी आदि पंचायतें शामिल हुई। इन ग्राम पंचायतों के लोग सोमवार को राजनेताओं से यह सवाल किया कि इस विधानसभा चुनाव में हमें आजादी के बाद भी जो दंश झेलते हुए आ रहे हैं। इससे निजात पाने में आप कामयाब होंगे या हम वो तो पता नहीं पर हम नोटों का प्रयोग करेंगे यानी 2018 का विधानसभा चुनाव बहिष्कार की भेंट चढ़ सकता है। नेहड़ में इसको लेकर सोमवार को बड़ी मीटिंग रखी गई और यह मीटिंग वोटो के बहिष्कार करने के लिए रखी गई है।
ना ही क्षेत्र में कोई नेता ने विकास नहीं कराया और सभी राजनेताओं की आंख खोल दी की जनता अब जागरूक हो चुकी है। अब झूठी राजनीति कभी स्वीकार नहीं करती सीमावर्ती होने के कारण.........Read More
No comments:
Post a Comment