कॉलोनी में घुसा पैंथर

अजीतगढ़। स्थानीय कस्बे में मंगलवार को सुबह लोगों ने पैंथर को देखा पैंथर कस्बे की बसंत विहार कॉलोनी में स्थित एक घर में घुस गया। लेकिन लोगों की भीड़ को देख कर पैंथर वहां से भागकर पास ही स्थिति पहाड़ियों में लुप्त हो गया। कॉलोनी में पैंथर आने के कारण लोग भयभीत है। सूचना पर तुरंत वन विभाग की टीम पहुंचकर पैंथर के पद चिन्हों का मौका मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार कस्बे के नीमकाथाना सड़क मार्ग पर पहाड़ियों के पास बसी बसंत विहार कॉलोनी  में मंगलवार को सुबह एक पैंथर घर में घुस गया। घरवालों ने जब पैंथर को देखा तो जोर जोर से हाय हल्ला शुरू कर दिया तो कॉलोनी  के लोग हाथों में लाठियां लेकर पहुंचे तो पैंथर लोगों की भीड़ को देख कर तेज गति से खेतों को पार करता हुआ पास स्थित पहाड़ियों में लुप्त हो गया।
लोगों ने इसकी सूचना तुरंत अजीतगढ़ वन विभाग को दी। सूचना पर अजीतगढ़ वन विभाग की टीम कॉलोनी में आकर मौके का मुआयना किया और पद चिन्हों को देखा कॉलोनी में पैंथर का मोमेंट होने के कारण लोग भयभीत हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि कॉलोनी के पीछे पहाड़ियां है और कभी भी आ सकता है। जिस कारण पैंथर का कोई उपाय करें वरना कोई नुकसान हो सकता है।
ज्ञात रहे की चार पांच माह पहले पैंथर कस्बे की जनता कॉलोनी, बांगड़ कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी समेत कई जगह मोमेंट कर चुका है और कई मवेशियों को शिकार बना चुका है। जिस कारण लोग भयभीत है लोगों का कहना है कि अगर पैंथर ऐसे ही मोमेंट करता रहा तो कभी भी कोई जनहानि हो सकती है। इसलिए वन विभाग कोई ठोस उपाय करें और लोगों का आरोप है कि पैंथर कई सालों से अजीतगढ़ हथौरा पीथलपुर धाराजी जगदीश जी महाराज की पहाड़ियों में विचरण करता रहता है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...