पाली। मारवाड़ जंक्शन कस्बे के चौधरी छात्रावास हॉस्पिटल रोड के पास बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। एक मुस्लिम परिवार के सदस्य आयुक्त पुत्र नूर मोहम्मद खान के परिवार वाले और अपने छोटे बच्चों के साथ घर में सो रहा था की अचानक सुबह करीब 5 बजे शार्ट सर्किट होने से पुरे घर में आग लग गई और दीवार के पास रखे फ्रिज के पास विधुत तारों में आग लग गई।
आग एकदम लगने से घरवालो और बच्चों सहित बाहर निकल गये किन्तु घर का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। सामान बेचने के लिए लाये गए कपडो़ की गाँठे, फ्रिज, कुलर. धार्मिक पुस्तक और बच्चों के स्कूल की कॉपी किताबें सहित लाखों का माल स्वाहा हो गया।
करीब 50000 से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। सूचना देने तक कोई भी......Read More
No comments:
Post a Comment