भीण्डर। तार-तार यहां देखो तार वहां देखो तार जहां देखो तार यह तार कहीं बिजली घर में नहीं है। यह तार हैं कानोड तहसील के बड़ा राजपुरा गांव में जहां पर बिजली विभाग की भारी लापरवाही के चलते एक बेजुबान बेल की मौत होते होते टल गई। मकान मालिक नंदलाल कुलमी के घर के बाहर से गुजर रही 11000 केवी लाइन पेड़ की टहनियां हिलने से तार टूटकर एक बेजुबान बेल पर गिर पड़ा। गनीमत यह रही की बेल अपनी मौत से लड़ा और पड़ोसियों ने बेल की रस्सी काट बेल को वहां से भगाया। जिससे बेल अपनी जान बचाने में कामयाब हुआ। लेकिन पीड़ित किसान का आरोप है कि कई महीनों से मेरे घर के बाहर से गुजर रही लाइन जो मेरे घर के ऊपर से आ रही हैं और कई बार पेड़ों की टहनियों को काटने की बात कर चुका हूँ।
लेकिन बिजली विभाग के स्थानी लाइनमैन ध्यान नहीं देने से बिजली विभाग का तार टूटा जिससे मेरा बेल झुलस गया। लेकिन........Read More
No comments:
Post a Comment