बीजेपी एमपी हरीश मीणा कांग्रेस में हुए शामिल


जयपुर। राजस्थान प्रदेश की राजनीति में सियासत और सत्ता का खेल अब गर्माने लगा है, प्रदेश में कांग्रेस ने सियासी समीकरण का दांव खेलना शुरू कर दिया है, जी हां राजस्थान में जातीय समीकरण को देखते हुए दौसा के सांसद हरीश मीणा को आज दिल्ली में अशोक गहलोत और सचिन पायलेट ने कांग्रेस में शामिल कर चुनावी रंगत में जान फूंक दी है इसे सियासी हल्को में मजबूती के तौर पर देखा जा रहा है, वहीं इसे आगामी लोकसभा चुनावों में भी इसका असर पार्टी को मजबूती देगा। राजनीति के जोड़तोड़ में माहिर गहलोत ने आज दिल्ली में प्रेस कांफ्रेस कर सभी को यह हैरत में डाल दिया सचिन पायलेट और अशोक गहलोत दोनों ही चुनावों में लड़ेंगे, इससे प्रदेश में उन सियासीयतदारों को करारा जवाब भी दिया कि प्रदेश में चल रही अटकलों को विराम लग सके।   ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...