खड़े ट्रक में घुसी कार, पिता-पुत्र की मौत

जोधपुर। NH62 पर बावड़ी--खेड़ा के बीच दोपहर को सड़क के किनारे खड़े ट्रक में कार घुसने से दो की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खींवसर थाना क्षेत्र के चावण्डिया निवासी रामगोपाल पुत्र मोहनलाल उम्र 40 वर्ष अपनी कार से गुजरात से अपने गांव के लिए शनिवार को रात अपने परिवार सहित रवाना हुए। रविवार दोपहर को बावड़ी कस्बे से निकलते ही पूनिया की बासनी के पास पहुंचते ही चालक को नींद की झपकी आने से सड़क के किनारे खड़े ट्रक से कार जा टकराई।
इस हादसे में चालक रामगोपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अन्य घायलों को बावड़ी सी एच् सी में प्रथमिक उपचार कर 108 से जोधपुर लाते समय रास्ते में मृतक का पुत्र किशन उम्र 15 वर्ष ने दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...