ट्रक को बचाने में पलटी स्कूल बस, कई बच्चे घायल


मथुरा। महावन मथुरा मार्ग स्थित माउंट हिल एकेडमी की स्कूल बस पलट गई। बस में फंसे बच्चों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। घायल बच्चों को गोकुल बैराज स्थित अग्रवाल लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। बस में सवार माउंट हिल एकेडमी के छात्र कृष्णकांत ने बताया कि आगे से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक को बचाने के लिए चालक ने बस को गड्ढे में उतर दिया। हादसा मदन मोहन कलावती स्कूल के पास हुआ। गनीमत रही कि ज्यादा बच्चों को चोट नहीं आई हैं। सीओ महावन ने बताया कि स्कूल बस गोकुल की ओर से आ रही थी। जबकि अनियंत्रित ट्रक गोकुल बैराज की तरफ से आ रहा था। बस में करीब 50 बच्चे सवार थे और किसी को भी को गंभीर चोट नहीं आई है।  ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...