गुरुग्राम के बंटी और बबली, पति पत्नी लोगों को लगा रहे थे चूना

हरियाणा। गुरुग्राम पुलिस से बंटी और बबली बनकर लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले पति पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी रोहित उर्फ अमित और उसकी पत्नी कोमल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया और उसके बाद कार्रवाई शुरु कर दी है। दरअसल रोहित अपनी पति के साथ मिलकर लोगों के बैंक अनुभव पत्र बनाता था। इसके अलावा कुछ लोगों को नौकरी दिलाने और अपॉइंटमेंट लैटर देने के नाम पर भी ठगी करता था। पुलिस के मुताबित ये दोनो पति पत्नी एक एक्सपिरियंस लैटर बनाने के करीब 1 से 3 लाख रुपए लोगों से एंठते थे। गुरुग्राम में करीब 65 ऐसे लोगों के नकली एक्सपिरियंस लैटर बनाकर उन्हे नौकरी दिलाने के मामले सामने आए है। 
दरअसल रोहित उर्फ अमित का दिल्ली में कंस्लटेंट का ऑफिस है। वहीं उसकी पत्नी कोमल पहले एचडीएफसी बैंक में एचआर मैनेजर थी। और यही से दोनों ने योजना बनाई लोगों को ठगने की। कोमल बैंक में किस जगह और किस पद के लिए वैकेंसी निकली है इसकी जानकारी रोहित को देती थी। उसके बाद रोहित उस बैंक के लिए जो लोग अप्लाई करते थे। उनका नकली बैंक का एक्सपिरियंस लैटर बनाकर देता था। जिसके आधार पर उन्हे वहां नौकरी मिल जाती थी। गुरुग्राम में एचडीएफसी बैंक में ऐसे 65 मामले सामने आए तो बैंक प्रबंधन की तरफ से इस मामले में शिकायत देकर दोनों पति पत्नी और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रोहित और कोमल लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर भी लाखों रुपए की ठगी करते थे। 
रोहित और कोमल जिस भी व्यक्ति को अपाइंटमेंट लैटर और एक्सपिरियंस लैटर देते थे। उसके नीचे जो एचआर का नंबर और ईमेल लिखते थे। वो भी गलत होती थी। उनके पास किसी.......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...