क्यूआरटी टीम ने मिलावटी कलाकंद से भरी कार को किया जब्त


किशनगढ़बास। भिवाड़ी-करौली मेगा हाईवे पर स्थित पापड़ी टोल नाके पर विधानसभा चुनावों के चलते क्यूआरटी की टीम द्वारा जांच के दौरान एक कार की तलाशी लेने पर तीन क्विन्टल मिलावटी कलाकंद बरामद किया गया। क्यूआरटी टीम की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पंहुची और तीन किवन्टल मिलावटी कलाकन्द के पैकिटों को नष्ट करवाया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षक केशव गोयल बताया कि क्यूआरटी टीम द्वारा पापड़ी टोल नाके पर जांच के दौरान मिलावटी कलाकन्द से भरी कार की सूचना उन्हें मिली। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम नें कलाकन्द की जांच करने पर उसमें बदबू आने पर उसे नष्ट कर दिया। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...