धौलपुर। जाम की समस्या वैसे तो आम बात हो चुकी है लेकिन धौलपुर जिले के सैपऊ कस्बे वासियों के लिए जाम की समस्या नासूर बन चुकी है। आए दिन कस्बे के मुख्य बाजार में लगने वाले जाम से लोग बेहद परेशान है। अगर पुलिस प्रशासन की बात की जाए तो पुलिस द्वारा महज खानापूर्ति की जाती है। जिससे राहगीर और कस्बे वासी समस्या से जूझने को मजबूर बने हुए। किसी विशेष त्योहार वाले दिन तो कस्बे की सड़कों को पार करना किसी विशेष उपलब्धि से कम नहीं होता है। सुबह से शाम तक लगने वाले जाम से विशेषकर आपातकालीन वाहनों को भी घंटों जाम में फस जाने से बेहद ही परेशानी उठानी पड़ती है।
108 एंबुलेंस चालक सतीश ने बताया कि उसको जाम में फंसे हुए 2 घंटे से अधिक समय हो गया लेकिन अभी तक वह जाम में ही फसा हुआ है। जिससे एंबुलेंस से आने वाले मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार.......Read More
No comments:
Post a Comment