जयपुर। राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में बुधवार को एक कार में बम होने की सूचना के बाद खलबली मच गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बम स्क्वॉड टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की हालांकि जांच में यह सूचना मात्र अफवाह पायी गयी। श्याम नगर पुलिस ने बताया कि श्यामनगर मेट्रो स्टेशन के नीचे कार के शोरूम के बाहर कल से एक कार खड़ी थी। जिसमें बुधवार को अचानक सायरन बजने लगा था। लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो उसमें एक टिफिन भी था।
जो की सीट पर बेल्ट से बंधा हुआ था। जयपुर में पहले भी बम ब्लास्ट हो चुके है। जिसमें भी टिफिन का ही सहारा लिया गया था। इसके चलते ही यह अफवाह चारों ओर फैल गई हालांकि टिफिन को खोलने पर यह खाली मिला। जिसके बाद सभी ने राहत महसूस की पुलिस कार मालिक से पूछताछ कर रही है और कार दिल्ली नंबर की थी। आतंकियों के चलते प्रदेश में अलर्ट है। इसके चलते इसकी सूचना पर तुरंत एक्शन लिया गया। ReadMore
No comments:
Post a Comment