अज्ञात व्यक्ति ने दो मोटरसाइकिलो को लगाई आग

दौसा। आगर रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के आगे रात एक अज्ञात व्यक्ति ने खड़ी दो मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर चलता बना । सबसे पहले बैंक के ही गार्ड को मालूम चला और उसने बैंक के आसपास के लोगों को शोर मचाकर जगाया। उनके सहयोग से आग को बुझाया गया और बैंक प्रबंधन को और पुलिस को इसकी सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात 12:00 बजे जो व्यक्ति मोटरसाइकिल को जगह नहीं मिलने के कारण बैंक के आगे खड़ी कर गए और वहीं पर एक मोटरसाइकिल बैंक के नजदीकी दुकानदार पर पहले से ही खड़ी थी। रात लगभग 3:00 बजे के आस पास एक व्यक्ति आया और मोटरसाइकिल की पेट्रोल की नलकी को निकाल दिया। जिससे पेट्रोल बहकर थोड़ी दूर तक आ जाने के बाद उसे आग दिखा कर चलता बना।
जिसके चलते मोटरसाइकिलो में आग लग गई। मोटरसाइकिल के पास ही बैंक के जरनेटर में भी आग लगने से उसका पैनल जल गया। गनीमत यह रही कि आग को समय रहते काबू में कर लिया गया। अन्यथा बैंक में आग लगने से बड़ा हादसा भी हो सकता था।घटना की जानकारी जब बैंक प्रबंधन को लगी तो बैंक के मैनेजर बैंक में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में मोटरसाइकिल खड़ी करने वाले लोग और मोटरसाइकिल में आग लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति का वीडियो रिकॉर्ड हो गया। जिसकी सूचना थाना कोतवाली में दर्ज करा दी गई है।
कोतवाली पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर आग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुट गई। वहीं बैंक के आगे खड़ी दोनों ही मोटरसाइकिल........Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...