अस्पताल में भर्ती वैन चालक की हुई मौत

कोटा। बुकिंग छोड़ कर लौटते समय मालपुरा डिग्गी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक द्वारा वाहन चालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में शुक्रवार को वैन चालक की कोटा की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बूंदी जिले के रेगर मोहल्ला निवासी बजरंगलाल 50 पुत्र भंवरलाल 1 नवंबर को टोडारायसिंह के लिए बूंदी से बुकिंग लेकर निकला था। जो करौली से 2 नवंबर को वापस लौटते समय मालपुरा टोंक थाना क्षेत्र के वन का खेड़ा गांव के पास अज्ञात ट्रैक्टर से टकरा गया। जिसके बाद ट्रैक्टर चालकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वैन चालक बजरंग लाल पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद घायल बजरंगलाल अपनी जान बचाकर वहां से निकला और वैन मालिक साबिर के पास पहुंचा।
वैन मालिक ने ड्राइवर का बिना उपचार करवाएं और थाने में बिना मामला दर्ज कर उसे उसके घर छोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों ने घायल बजरंग लाल बूंदी के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर वैन चालक को कोटा रेफर कर दिया गया। परिजनों ने घायल को कोटा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जिसकी शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगने के बाद मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की पत्नी कांति बाई ने वैन मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...