कांग्रेस की सूची जारी होने से प्रत्याशियों के घरों में जश्न का माहौल


अजमेर। कांग्रेस ने बीती देर रात आखिर प्रत्याशियों की सूची जारी कर ही दी। इसमें अजमेर दक्षिण से जहां पुराने चेहरे को जगह दी गई है तो वहीं उत्तर से नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा है। सूची के आने से पहले ही कांग्रेस आलाकमान ने सुचना दे दी। जिससे इन प्रत्याशियों के घरों में जश्न का माहौल बन हो गया और दोनां प्रत्याशियों ने जीत के दावे किय् हैं। लम्बे इंतजार के बाद गुरुवार देर रात कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी की गई जिसमें 152 नामों की सूची में अजमेर जिले की 7 विधानसभा के प्रत्याशी भी शामिल है। अजमेर शहर की बात करें तो गत विधानसभा चुनाव हारने वाले हेमंत भाटी को ही इस बार भी अजमेर दक्षिण से मंत्री अनिता भदेल के सामने उतारा गया है।
जबकि उत्तर से पीसीसी सचिव और पूर्व कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता को उम्मीदवार बनाया है। रलावता के सामने भाजपा की ओर से मंत्री वासुदेव देवनानी हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस की और से अधिकृत रूप से सूची बाद में जारी की गई। लेकिन भाटी और रलावता के घर पर लगभग एक-डेढ घंटे पहले से ही आतिशबाजी और जश्न मनाना शुरू हो गया। दोनों के समर्थकों ने मालाओं से लादकर कंधे पर उठा लिया और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद आतिशबाजी करके भी खुशियां जताई गई। हेमंत भाटी बीड़ी और प्रोपर्टी के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। भाटी ने कहा कि भाजपा के राज में जो भ्रष्टाचार पनपा और दक्षिण क्षेत्र में विकास ना के बराबर हुआ और इससे जनता त्रस्त है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...